Posts

Showing posts from June, 2020

नौकरी (Every working WOMEN story)

"यार शादी के बाद ना तुमको नौकरी छोड़नी होगी" यूँ कहते सुना है मैंने उन कुछ 'पढ़े लिखे गंवारों " को, मुझे पूछना है उनसे एक बार, क्या जितनी मेहनत तुमने की है इधर आने में, उतनी शिद्दत उस लड़की ने नही की खुद को इस मंज़िल तक लाने में ? एक सच बताऊँ, की है, ओर वो भी तुमसे कहीं गुना ज्यादा, क्योंकि रास्ते में, तुम जैसे ना जाने कितने लोगो से , रोज़ लड़ी है वो, पर तुम क्या समझोगे, क्या कहते हो वो तुम "कुछ साल कर तो ली, निकल गया ना शौक, और वैसे भी में कमा तो में लेता ही हूँ इतना, फिर क्या जरूरत है" कभी समझ नहीं पाओगे तुम, की क्या है उसके लिये ये नौकरी, चलो आज में कोशिश करती हूँ बताने की, की कोई "शौक" नही है ये नौकरी, जो लड़ी लड़ाई आज तक, उसका तोहफ़ा है ये नौकरी, उसकी आत्म निर्भरता की डोर है ये नौकरी, बचपन से जो देखा वो हसीन ख्वाब है ये नौकरी, कुछ पैसो की बात नही है, हीरो के हार से कहीं ज्यादा कीमती है ये नौकरी, और अगर यही बात वो लड़की बोले तुमसे तो, क्या छोड़ दोगे तुम अपनी नौकरी जवाब तो तुम्हे भी पता है और मुझे भी, पर छोड़ो जाने देते है, वो सही ही कहा है किसी ने, अनपढ़ स...