Posts

Showing posts from July, 2020

गोरा - काला (एक सोच जिसको हम सबको बदलने की जरूरत है)

Believe it or not, out society is so badly trapped in this Fair and Lovely spectrum. From the birth, applying "मलाई" to make the child "गोरा" to using different creams in teenage just to look white to finding "गोरा" bride/groom for marriage... And god knows when, the definition of "Beautiful" changed to "Being White".. A poem dedicated to.. #AllAREBeautiful "मॉम , में बता रही हूँ , मुझे तो गोरे लड़के से ही शादी करनी है.." "ओर माँ, मेरी तो सरकारी नौकरी है, मुझे तो, चीटियाँ कलाईयाँ वाली ही चाहिए" ये बोलने वालो को मैंने "Black Lives Matter" का स्टेटस डालते देखा है, दोगलेपन की हर हद को नापते देखा है, शरीर के रंग से इंसान के दिल को भाँपते देखा है, कोई इन लोगो से पूछे एक बार- इंसान बाहर से कैसा दिखता है, क्या ये उसके बस में है कहीं, फिर वो बाहरी शरीर को देख कर तुम कैसे बता सकते हो की वो है गलत या है सही... हाँ अंदर से वो दिल का कैसा है, उसपर उसका बस है जरूर, पर यूँ गोरा- काला देख कर अच्छे बुरे का तमगा पकड़ाने वा...