Poem on Major, Who Lost His Life While Diffusing An IED Was Due To Get Married In 19 Days

Two days after the grisly Pulwama attack martyred at least 40 of the Indian Central Reserve Police Force (CRPF), another Army jawan was killed while diffusing a landmine near the Nowshera sector on 16 Feb 2019. 

Unfortunately, Jawan was to return home next month for a blissful marriage in Dehradun on March 07. His father who is also a retired police officer was engaged with his son’s marriage preparations when he received the bad news.

While he was going to diffuse the bomb, thoughts coming in his mind is described by poem..

सामने मौत थी पड़ी हुई,
टाईमर की घड़ी भी दिख रही थी घटती हुई।
पलके झपकी माँ हाथ में लड्डू लिए नज़र आयी,
पहले कदम पर मँगेतर शादी का जोड़ा पहने दी दिखाई,
दूसरे पर पापा शादी का कार्ड बाटतें नज़र आये,
साथ छोटी मेरे लिए शेरवानी पसंद करती नज़र आयी,
19 दिन बाद शादी की तारीख़ जो थी आयी।
एक बार दिल बोला रुक जाऊं,
वो जो अपने इंतेज़ार कर रहे है मेरा उनके लिए यही थम जाऊँ।
तभी वो तिरंगे दिया दिखाई,
उन तीन रंगों ने दी उस प्रतिज्ञा की दी दुहायी।
वो मेरे देश के लाखो लोग नज़र आये,
जो अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी मुझे थे थमाए।
अगर इस आतंक को आज यहां ना रोका,
तो देश के हर कोने में खून का तांडव होगा।
इसी सोच में खुशी खुशी मौत को गले लगाया,
थोड़ा अफसोस जरूर था की,
अपनी माँ को घोड़ी पे चढ़ कर ना दिखा पाया,
पिता को पोते के साथ खेलने का सुख ना दे पाया,
उन हाथो को मेहँदी के लिए तरसता छोर आया,
पर खुशी है की अपनी मातृभूमि को दिया वो वादा निभाया।

Comments

Popular posts from this blog

पापा आपसे कुछ कहना चाहती हुँ

नौकरी (Every working WOMEN story)

गोरा - काला (एक सोच जिसको हम सबको बदलने की जरूरत है)