एक नई शुरुआत

ऐ जिंदगी चल एक बार फिर कोशिश करते है,
आज तेरी एक नई शुरुआत करते है,
माना वो तूफान भुलाना आसान नही,
जो एक पल में सारी हरियाली ले उड़ा,
पर उन गिरे पत्तों को देख,
आस लगाना भी समझदारी नहीं,
आज तक कौनसा टूटा पत्ता फिर से वापस आ जुड़ा,
इसलिए ऐ जिंदगी चल एक बार फिर कोशिश करते है,
आज तेरी एक नई शुरुआत करते है,
वो पानी के बुलबुले भी तो ,
यूँ टूट कर फिर बन जाते है,
जब तक झरना बहता है ,
टूटते बनते जाते हैं,
उनको देख,
ऐ जिंदगी चल एक बार फिर कोशिश करते है,
आज तेरी एक नई शुरुआत करते है,
माना आसान नहीं होगा,
तेरे लिए सब कुछ भुला पाना,
वो यादों की संदूक को जबरदस्ती बंद कर पाना,
पर पतझड़ के बाद,
बहार आएगी जरूर,
एक बार हरियाली फिर छाएगी जरूर 
इसी उम्मीद में,
ऐ जिंदगी चल एक बार फिर कोशिश करते है,
आज तेरी एक नई शुरुआत करते है...

Comments

Popular posts from this blog

नौकरी (Every working WOMEN story)

पापा आपसे कुछ कहना चाहती हुँ

गोरा - काला (एक सोच जिसको हम सबको बदलने की जरूरत है)